आापको रेवन्यू विभाग राजस्थान का कोई सरकुलर इस वेबसाईट पर चाहिये इस साईट पर आप कोई भी नियम चाहते हैं तो कृपया किसी भी पोस्ट के नीचे कमेंट में दर्ज करें मैं मेरा भरसक प्रयास करूंगा कि वो नियम इस साईट पर डाला जा सके। अत्यधिक व्यस्त होने के कारण मैं अपने फोन न. नहीं देता...

Friday, February 28, 2014

नायब तहसीलदार के 210 पदों पर होगी सीधी भर्ती Direct recruitment of Naib Tehsildar in Rajasthan

 प्रिय साथियों, 

अभी तक नायब तहसीलदार के पद आरएएस परीक्षा के साथ में ही भरे जाते थे परन्तु पहली बार ऐसी संभावना बन रही है कि आरपीएससी नायब तहसीलदार के 210 पदों के लिये सीधी भर्ती निकालने वाला है यह खबर उन अर्भथियों में उत्साह भर सकती है जो भूअनि परीक्षा में पास नहीं हो सके ।
इस विषय में मुझे एक सच्ची घटना याद आ रही है एक व्यक्ति रायसिंहनगर के एक निजी अस्पताल में कम्पाउंडर था जो आरएएस परीक्षा देता था व फेल हो जाता था इस पर उसके साथियों ने जब उसकी हंसी उड़ायी तो वो बोला कि भगवान जो करता है वो भले के लिये ही करता है मेरे भाग्य में शायद आईएएस बनना लिखा है इसलिये मैं आज से आईएएस की तैयारी ही करूंगा व आरएएस की परीक्षा ही नहीं दूंगा उस व्यक्ति ने आईएएस की तैयारी की व उसमें पास हुआ तथा आज वो आईएएस के रूप में पदस्थापित है । 
इसलिये जो पटवारी साथी भूअनि नहीं बन सके उनके लिये 210 नायब तहसीलदारों की सीधी भर्ती आरपीएससी से मार्च में आने की संभावना है तथा नोटस इस वेवबसाईट पर समय समय पर डाले जाते रहेगें। 
लम्बे समय से मैने इस वेबसाईट को अपडेट करना बंद कर दिया था क्यों कि भूअनि परीक्षा में जो कुछ हुआ ( मेरा एक खास शिष्य पटवारी रामलाल भूअनि परीक्षा में फेल हो गया )उससे मेरा मन खराब हो गया था परन्तु अब बीती ताही बिसार देई आगे कि सुधि लेई के सिद्धान्त पर इस वेबसाईट को पुन अपडेट करना प्रारंभ किया है कि रामलाल को नायब तहसीलदार बनायेगें। इसमें शीघ्र ही भूअनि परीक्षा के लिये भी नये नोटस व विभाग के परिपत्र आदि भी डाले जावेगें।
Direct recruitment of Naib Tehsildar in Rajasthan March 2014 RPSC, Rajasthan Naib Tehsildar exam 2014, Notes Rajasthan Naib tehsildar exam 2014

1 comment:

  1. sir patwari 2014 ki vacancy kab tak aayegi aur isme kitne vacancy ho sakti hai. please inform me .........................ashokkumar11995@gmail.com

    ReplyDelete

About Me

My photo
Mahesh Chander Kaushik is working in Rajasthan government as TRA. He has multiple talent in field of Health care, Beauty, Stock market and revenue law. He is a revenue law expert and fundamental analyst of stock market.